27 महीने बाद रामपुर लौट रहे आजम खान घर की तरफ निकला काफिला

सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान को आखिरकार कल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। आजम आज सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। उनके दोनों बेटे, शिवपाल यादव और तमाम समर्थकों ने जेल के बाहर उनका स्‍वागत किया।

आजम खान 27 महीने बाद आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। कल यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी थी। देर रात उनकी रिहाई का आदेश सीतापुर जेल पहुंचा। रिहाई के बाद आजम का जेल के बाहर शिवपाल सिंह यादव, उनके दोनों बेटों और तमाम समर्थकों ने स्‍वागत किया। सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर जलपान के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है।