
खेती-किसानी के लिए बांटे जा रहे खाद बीज के सैंपलों की जांच में चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। अब तक खाद के 109 और बीज के 99 सैंपल फेल हो गए हैं। इन चिन्हांकित खाद और बीज के लाट की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है। दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग के अपर संचालक एससी पदम ने बताया कि विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशकों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इतने सैंपलाें की हुई जांच
बीज के लिए 5000 सैंपल का लक्ष्य है। अब तक 2907 नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें 99 सैंपल फेल हाे गए।
खाद के लिए 3000 सैंपल का लक्ष्य है। अब तक 1946 नमूने लिए गए, जिनमें 109 अमानक पाए गए। 146 सैंपलों की जांच की जा रही है।
कीटनाशक के लिए 500 का लक्ष्य है। 23 सैंपल से लिए गए, जिसमें से 4 फेल हुए जबकि 2 की जांच जारी है।