Friday, September 20, 2024

महासमुंद/ रिश्वत लेते बैंक शाखा प्रबंधक और चौकीदार गिरफ्तार, एंटीकरप्शन ब्यूरो टीम ने की कार्रवाई

किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक का शाखा प्रबंधक और चौकीदार गिरफ्तार, एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

किशोर कर (महासमुंद)…

महासमुंद :एसीबी रायपुर की टीम द्वारा 09 अक्टूबर को कार्यवाही करते हुए ग्रामीण बैंक शाखा सिंघोड़ा, जिला महासमुंद के शाखा प्रबंधक एवं उसके सहायक चौकीदार को पीड़ित से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी शाखा प्रबंधक जिसका नाम मनीष प्रभाकर है और वह ग्रामीण बैंक सिंघोड़ा में पदस्थ है के द्वारा प्रार्थी से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

पीड़ित का Kcc ऋण प्रकरण समाप्त हो जाने पर उसकी भूमि को बंधक से हटाया जाने का प्रकरण आरोपी ने रोक कर रखा था। जिस पर पीड़ित द्वारा क्षुब्ध होकर एसीबी रायपुर में शिकायत की गयी, जिसको गंभीरता से लेते हुए ईओडब्ल्यू एवं एसीबी प्रमुख आरिफ एच. शेख ने पुलिस अधीक्षक एसीबी पंकज चंद्रा को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। फलस्वरूप पीड़ित के द्वारा की गयी शिकायत का सत्यापन कराये जाने पर सही पाया गया।

इस पर डीएसपी शैलेन्द्रपाण्डेय, एसीबी, रायपुर की अगुवाई में टीम गठित की गयी एवं उक्त टीम के द्वारा आज कार्यालयीन समय में आरोपी शाखा प्रबंधक मनीष प्रभाकर एवं उसके साथी चौकीदार हेमलाल यादव को बैंक कार्यालय में ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles