38 साल की युवती के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, पीएम रिपोर्ट में आई मारपीट की बात सामने गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

38 साल की युवती के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, पीएम रिपोर्ट में आई मारपीट की बात सामने गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

छत्तीसगढ़ : रायपुर के कुद्रापारा शुक्रवारी बाजार में 38 साल की युवती के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवती की भाभी सरला बेले, भतीजा शुभम बेले, भतीजी लीना और यामिनी बेले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं मृतका का भाई मनोज बेले फरार है। पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई को युवती ने खुदकुशी कर ली थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और मुंह में गंभीर चोट के निशान मिले है, जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पूरे परिवार को जेल भेज दिया है।

आसपास के रहवासियों ने भी मृतका के साथ पिटाई किये जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजन मकान के बंटवारे और पिता की पेंशन को लेकर हमेशा झगड़ते रहते थे और सब मिलकर मृतका के साथ मारपीट किया करते थे ।

Leave a Comment