बीजेपी पार्षद ने अपने ही पार्टी के राज्यपाल व पूर्व सांसद के अनुशंसा के खिलाफ उठा दी आवाज, कलेक्टर से की शिकायत?

रायपुर,राजधानी में बीजेपी पार्षद ने अपने ही पार्टी के महामहिम राज्यपाल व पूर्व सांसद के अनुशंसा के खिलाफ उठाई,आवाज,की कलेक्टर से शिकायत?

रायपुर,राजधानी के रानी लष्मीबाई वार्ड क्रमांक-10 की बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडे ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर आपत्ति दर्ज कराई है,जिसको लेकर कलेक्टर रायपुर को शिकायत पत्र सौपी हैं,आप को बतादें,महामहिम राज्य्पाल व पूर्व सांसद रमेश बेस ने जनहित मे वृद्धा आश्रम के लिये सन 2018 मे प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी को सड्डू मे जमीन आबंटित की थी महामहिम राज्यपाल वपूर्व सांसद रमेश बेस स्वयं ही प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण

सोसायटी
के संरक्षक है जो आज दिनांक तक है
प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी ने प्रशासन के सम्पूर्ण नियमों का पालन करते हुवे पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार विधिवत पूर्ण करते आ रही है,इसके बावजूद उनके ही पार्टी की मोवा सड्डू स्थित रानी लष्मीबाई वार्ड क्रमांक-10 की पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने बिना किसी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित किये मोर्चा खोल दिया गया है,जिसको लेकर कलेक्टर रायपुर को शिकायत पत्र भी सौपी हैं?,
पार्षद विश्वदिनी पांडेय द्वारा उक्त वृद्धा आश्रम जमीन को मस्जिद बनना बताया जा रहा है? जबकि वहां सभी धर्म के लिए वृद्धा आश्रम बनाया जा रहा है


महामहिम राज्य्पाल व पूर्व सांसद की अनुशंसा मे उक्त टीम मे मुस्लिम के अलावा गुलसब खान/ लता ध्रुव /मीना श्रीवास्तव/ दिपिका श्रीवास्तव /सविता चन्द्रकर /आरती सेन /जयंती जाल /रेणु घोष/अल्पना यादव/रेश्मा अंसारी/मनिषा राजे/तस्लीम खान यह सभी सदस्य हैं,उसके बावजूद पार्षद विश्वदिनी पांडे द्वारा उक्त जमीन को मुस्लिम समाज की भूमि बताई जा रही है?, जबकि एक समाज सेवी संस्था है जो सभी धर्म/ समाज/ वर्गों के मिलजुल कर निरंतर जनहित मे काम करते आ रहे हैं जिसे आज पूरा रायपुर जिला अच्छी तरह से जानता है करोना काल मे भी इनके कार्यों की सरहाना की गई थी,रायपुर जिले मे अच्छा काम करने वाले ngo मे इनका नाम भी है,इन सब बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि पार्षद विश्वदिनी पांडेय द्वारा सिर्फ व सिर्फ समाज मे बेवजह बातों को तूल देकर समाज मे नफरत फैलाने का कार्य किया जा रहा है?