Friday, March 29, 2024

ब्रेकिंग: अनुकंपा पीड़ितो ने की टी एस सिंहदेव से मुलाकात, कल हो सकती है मंत्रालय मे उच्चस्तरीय बैठक

ब्रेकिंग: अनुकंपा पीड़ितो ने की टी एस सिंहदेव से मुलाकात, कल हो सकती है मंत्रालय मे उच्चस्तरीय बैठक

छत्तीसगढ़
रायपुर। 39दिन से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर राजधानी मे चल रहे आंदोलनकारी दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रित विधवा, आश्रित लोगो ने आज प्रदेश के कद्दावर मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मिल कर अपनी मांगो को पूरा करने का आग्रह किया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माधुरी मृगे के साथ गये प्रतिनिधिमंडल ने अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी उन्हे शिक्षक ही नही योग्यतानुसार पदो पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की जिस पर मंत्री सिंहदेव ने मंत्रालय मे अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु जे पिल्लई से फोन पर बात की और मामले का समाधान करने को कहा जिस पर A C S पिल्ले ने 30अगस्त को मंत्रालय मे इस मामले पर अधिकारियो के साथ बैठक कर विचार करने का आश्वासन दिया
कर्मचारीयो को टी एस बाबा पर भरोसा
छत्तीसगढ़ सरकार अपनी 3वर्षी कार्यकाल पूरा करने जा रही है वही चुनाव पूर्व चुनाव कैंपेनिंग कमेटी जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव थे उन्होने प्रदेश भर घूम घूम कर सभी से सुझाव लिए थे जिनमे कर्मचारी संगठनो, शिक्षको की मांग जिनमे वेतन विसंगति, पदोन्नति क्रमोन्नत वेतन मान शामिल था आज 3वर्ष मे कर्मचारी वर्ग के मांगो पर सरकार ने ठोस निर्णय नही लिया है जिससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग, शिक्षक जगत मे आक्रोश नजर आ रहा अब बचे 2साल मे माँग पर कोई काम नही हो पाया तो खुद को ठगे पा रहे
आगामी 3सितंबर को प्रदेश के लाखो कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के माध्यम से 16%महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आंदोलित हो रहा।
वही लाखो सहायक शिक्षक 5सितंबर शिक्षक दिवस पर राजधानी मे पदयात्रा निकाल कर वेतन विसंगति को हल करने की मांग रखेंगे
प्रदेश मे धीरे धीरे कर्मचारी अपनी मांगो पर लामबंद हो रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles