Friday, April 19, 2024

ब्रेकिंग न्यूज/ सामुदायिक भवन पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी का अवैध कब्जा.

Reported By :- दिनेशचंद्र कुमार

ब्रेकिंग न्यूज/ सामुदायिक भवन पर तेलुगु वेलफेयर सोसायटी का अवैध कब्जा.

जोन कमिश्नर दे रहे संरक्षण पीडितों ने किया शिकायत। । वीर शिवाजी वार्ड अंतगर्त शिवानंद नगर में स्थित सियान सदन सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया सियान सदन भवन निर्माण कर वार्ड निवासियो के सामाजिक कार्यों व समस्त सामुदाय वर्ग समाज के सामाजिक कार्य .सार्वजनिक रुप से करने के उद्देश्य से निर्माण किया गया है पर कुछ ऐसे समाज के लोग भी है जो अपने स्वार्थहित के लिए अन्य समाज. की परवाह किए बगैर अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हटते दिखाई दे रहे हैं साथ ही ऐसे समाज के लोगों को सरकारी नुमाइंदो का संरक्षण मिलना. नियम कायदे दरकिनार कर अपने दाइत्व से पीछे हटकर कार्य करना हास्यास्पद नजर आ रहा है. ज्ञात हो कि यह मामला जोन क्र. 01 का हैं जो नियमों को ताक पर रखकर कार्य करते नजर आ रहे है जोन कमिश्नर द्वारा शिवानंद नगर स्थित सियान सदन भवन(सामुदायिक भवन) को सार्वजनिक रूप से संचालित ना कर नियम विरुद्ध जाकर तेलुगु समाज के संस्था तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के अनुबंध कर. शासकीय भवन में सोसायटी के नाम बिजली मीटर लगवाकर सिर्फ तेलुगु समाज को आबंटित किया जाना व किसी अन्य समाज. वर्ग .वार्ड निवासियों को सामाजिक कार्यों के लिए नहीं देना हास्यास्पद नजर आ रहा है पीड़ित पक्षों द्वारा का कहना है कि वार्ड पार्षद से इस बात पर मौखिक शिकायत करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का प्रतिक्रिया नहीं दि गई. पीड़ित रमेश जैन ने बताया कि उनकी पत्नी के देहांत पश्चात सामाजिक कार्य के लिए भवन की आवश्यकता होने पर नगर निगम.तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा भवन देने से मना कर दिया गया. इससे पूर्व कुछ वर्ष पहले खमतराई निवासी बुधराम नामक व्यक्ति द्वारा सामाजिक कार्य के लिए भवन की मांग किये जाने पर नगर निगम व तेलुगु वेलफेयर सोसायटी द्वारा भवन देने से मना कर देने की बात सामने आ रही हैं. सामुदायिक भवन होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से संचालित ना कर जोन कमिश्नर द्वारा तेलुगु वेलफेयर सोसायटी को आबंटित करना जोन कमिश्नर के कार्यो पर सवालिया प्रशनचिंह लग रहे है नियम विरूद्ध जाकर सिर्फ तेलुगु समाज को सामुदायिक भवन आबंटित करना तथा शासकीय भवन में सोसायटी के नाम पर बिजली मीटर लगवाया जाना यह किस ओर इशारा कर रहा है यह समझ से परे हैं.पीड़ित वार्ड निवासियों द्वारा आज जिलाधीश. महापौर. नगर पालिक निगम आयुक्त महात्मा गांधी भवन के समक्ष लिखित शिकायत की गई व सामुदायिक भवन सियान सदन के विषय को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए उक्त भवन मे लगी बिजली मीटर. अनुबंध पत्र. की निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए सियान सदन(सामुदायिक भवन) को सार्वजनिक रूप से संचालित किये जाने के मांग पर पीडितों को आशवासन दिया गया कि जल्द जांचकर दोषियों पर कार्यवाही कि जाऐगी. शिकायत किये जाने के दौरान पीड़ित रमेश जैन. जीवन नागेश. राकेश पांडे. हितेश. नंदकिशोर.आदि मौजूद रहे।पर सवाल यह उठ रहा है कि जोन कमिश्नर द्वारा ऐसा नियम विरूद्ध कार्य कर सिर्फ एक जाति सामुदाय को लाभ प्रदान कर संरक्षण दिया जाने पर कई सवालियां निशान लग रहे है. खैर अब तो यह देखना बाकी है कि पीडितों को न्याय कब तक मिलती हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles