White Hair Home Remedies: ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो बालों को काला करने में कमाल का असर दिखाते हैं. जानिए कौनसी हैं ये चीजें जो सफेद बालों को करती हैं काला.
How To Darken White Hair: सफेद बालों पर बाजार की डाई नहीं बल्कि घर की ये चीजें लगाकर देखें असर.
White Hair Remedies: बालों का सफेद होना एक सामान्य प्रक्रिया है जो बढ़ती उम्र में शुरू हो जाती है. वहीं, बहुत से लोगों को समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत से दोचार होना पड़ता है. अक्सर बालों के सफेद (White Hair) होने के शुरूआती दौर में ही लोग बालों पर बाजार की केमिकल वाली डाई या फिर सादा मेहंदी लगाने लगते हैं. केमिकल वाली डाई पहले से काले बालों पर भी कृत्रिम परत बना देती है तो वहीं मेहंदी (Mehendi) में बिना कुछ डाले सिर पर लगाने से बाल काले होने के बजाय लाल होने शुरू हो जाते हैं. आपके बालों का यह हाल ना हो इसीलिए यहां जान लीजिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो जड़ों से सफेद बालों को काला करने में मददगार साबित होते हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान है और इनका नियमित इस्तेमाल सफेद बालों को प्राकृतिक काला रंग और चमक प्रदान करता है.
ये भी पढ़े