शरीर पर कई जगह मिले जलने के निशान, हाथी को दी गई थी दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सूरजपुर। रविवार को करंजवार जंगल में हाथी का शव मिला था, संदिग्ध अवस्था में मिले नर हाथी की हत्या करंट लगाकर की जाने का संदेह जताया गया है। बता दें कि हाथी के मुंह से ब्लीडिंग के निशान मिले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी की मौत करंट लगने से हुई है ।

हाथी के शरीर में कई जगह जलने के निशान मिले हैं। घटनास्थल से बिजली की लंबी तार भी बरामद की गई है। बता दें कि बीते जून माह में इसी इलाके में 2 हथनियों के शव मिले थे।

Leave a Comment