Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सुलेमानी चाय ☕ या आयुर्वेदिक काढ़ा
स्वास्थ्य : एक कप सुलेमानी चाय ☕ या आयुर्वेदिक काढ़ा सुबह शाम दो वक्त रोजाना पीने से शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। ध्यान रहे यह चाय कोरोना महामारी का इलाज नहीं है। यह चाय सर्दी जुकाम नजला के प्रति इम्यूनिटी पावर को बढ़ाती है।
5 से 6 लोगों के लिए ☕ सुलेमानी चाय बनाने का तरीका – हाजी हुमैर नौशाद
- 🔅 आधा लीटर पानी
- 🔅 दो इलायची फोड़ के डालना है
- 🔅काली मिर्च दो दाने
- 🔅 कलौंजी (मंगरेला) आधा चम्मच
- 🔅 लोंग 2
- 🔅चाय पत्ती आधा चम्मच से कम
- 🔅दालचीनी 2 ग्राम का टुकड़ा
- 🔅अदरक पीसी हुई 10 ग्राम
- 🔅 गुढ़ 20 ग्राम (शुगर के पेशेंट गुड का इस्तेमाल ना करें)
- 🔅 सादा या सेंधा नमक 10 ग्राम
- 🔅 हल्दी एक चुटकी या (आधा चम्मच से कम)
यह सारे सामान एक साथ डाल कर हल्की आंच में पकने दें और चम्मच को जोश आने तक चलाते रहें। जोश या उबाल आने के बाद उसमें आधा चम्मच नींबू का रस डाल दे फिर उसे छानकर कप में निकाल कर पिए। इस तरह से आपकी सुलेमानी चाय ☕ बन कर तैयार है इसे सुबह-शाम पीने से आपकी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। डॉ. हुमैर नौशाद ने कहा हिजामा करवाने से भी शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें डॉ. हुमैर नौशाद (Hijama/Cupping specialist) रायपुर, छत्तीसगढ़ (whatsapp 8103355153).