Friday, March 29, 2024

C.G. मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के फार्म 1 जुलाई से होंगे वितरित

Reported By : Farhan Yunus ….( Chhattisgarh Digest News )

रायपुर 24 जून। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म 01 जुलाई से अग्रेषण केन्द्रों से वितरित होंगे। इसी के साथ उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के फार्म भी 01 जुलाई से वितरित होंगे। सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म 31 जुलाई 2020 तक जमा होंगे।

छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आई. ए. अंसारी ने बताया है कि छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन फार्म प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाये गये अग्रेषण केन्द्रों से प्राप्त किये जा सकते हैं। विलंब शुल्क 250रू. के साथ 11 अगस्त 2020 तथा 500रू. विलंब शुल्क के साथ 22 अगस्त 2020 तक परीक्षा फार्म जमा होंगे।

राज्य के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गये हैं। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों हेतु उर्दू कन्या उ. मा. वि. शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब पंडरी, रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles