कैरियर काउंसिलिंग एवं पंजीयन 18 जुलाई को

जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय धमतरी में
धमतरी

जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, प्लेसमेंट के जरिए उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदाय करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्यूदय योजना के तहत विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं का 18 जुलाई को कैरियर काउंसिलिंग और पंजीयन होगा। इसके लिए उन्हें कोर्स अनुरूप आठवीं, दसवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित जिला कौशल प्राधिकरण कार्यालय कक्ष क्रमांक 10 में सम्पर्क करने कहा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर +91-7722-232504 अथवा मोबाइल नंबर +91-96692-51440 पर सम्पर्क किया जा सकता है।