Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Bhilai. शहर के एक ट्रांसपोर्टर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर धमकाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कराया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपित फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाकर विभिन्ना माध्यमों से उसे भेज रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि सूर्य विहार निवासी प्रार्थी इंद्रजीत सिंह ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित बीते आठ जून से पत्र और फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो तैयार कभी कोरियर, कभी पड़ोसियों के यहां भेज रहा है। आरोपित द्वारा अलग-अलग तरीके से प्रार्थी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
कुछ दिनों पहले आरोपित ने प्रार्थी के पड़ोसी के घर पर आयोजित योगा क्लास में एक पत्र छोड़ा था। जिसमें प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्यों को लेकर अपमानजनक बातें लिखी हुई थी। प्रार्थी ने उसी पत्र के आधार पर पुलिस चौकी में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
bjntle
wkzr57