रायपुर : ट्रांसफर आर्डर के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने के मामले में डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसमें 2 एएसआई और 1 हेड कांस्टेबल शामिल है. वहीं 1 डीएसपी समेत करीब दर्जन भर पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पुलिस मुख्यालय स्तर पर हुए ट्रांसफर के बाद भी अमल नहीं होने पर अवस्थी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. सभी यूनिट हेड्स, आईजी को कड़ा पत्र जारी करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर आदेश पर अमल करने के निर्देश देते हुए कहा था कि पुलिस में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है.
डीजीपी की सख्ती का ही असर है कि अब तक ट्रांसफर हुए लगभग 60 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को रिलीव कर दिया गया है. ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इनमें एक एसआई, एक स्टेनोग्राफर, 3 हेड काॅस्टेबल और 3 काॅस्टेबल शामिल हैं, जिन्हें ज्वाइन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है.