Reported by :- रघुवीर सिंह नेताम
वाह रे – चांपा नगर पालिका सफाई कामगार को बना दिये सहायक ग्रेड 3 का अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 से हुआ खुलासा चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा अनुकम्पा नियुक्ति कर्मचारी को शासन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर कर दिये नियुक्ति कर सहयक ग्रेड-3 का बना दिया बाबु जबकि चांपा नगर पालिका मे कई कर्मचारी कई वर्षों से सेवा देने के बाद भी नहीं हो रहा हैं पदोनंति लेकिन चांपा नगर पालिका सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हुआ खुलासा दो कर्मचारी का कर दिया पदोनंति जबकि नियम शर्त शासन के अनुसार सहायक ग्रेड 3 में योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा पुरानी हॉयर सेकंडरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेशन प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र। हिंदी को। कंप्यूटर टाइप लेखन की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए। यदि शेष 25% चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारीयो के पदोनंति द्वारा भरे जाएंगे जबकि चम्पा नगर पालिका परिषद मात्र दो ब्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए प्रेसीडेंट इन काउंसिलिंग की बैठक दिनाँक 23/11/2020 में पारित संकल्प क्रमांक 08,09 मे सफाई कर्मगार को सहयक ग्रेड-3 के पद पर पदोन्नति कर दिया गया वहीं सहायक ग्रेड-3को सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति कर दिया गया दो कर्मचारी पर चांपा नगर पालिका परिषद कुछ ज्यादा मेहरबान है जो कि शासन प्रशासन की शैक्षणिक योग्यता नहीं रखते उसके बावजूद भी कर दिया गया ,पदोन्नति नियम शर्त को ताक मे रख कर रहे है जबकि चांपा नगर पालिका परिषद मे और भी कर्मचारी हैं ।