हाँथ से हाँथ जोड़ो पद यात्रा के पर्वेक्षक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी बनाये गये

“हाँथ से हाँथ जोड़ो पद यात्रा के पर्वेक्षक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी बनाये गये”
24 जनवरी को कांग्रेस जनो की बैठक
बिलासपुर । 26 जनवरी से प्रस्तावित “हाथ से हाथ जोड़ो ” यात्रा के अंतर्गत बूथ,सेक्टर, ज़ोन स्तर पर होने वाली पदयात्रा के लिये ज़िला बिलासपुर शहर कांग्रेस के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी को पर्यवेक्षक बनाया गया है ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत चार ब्लाक आते है , जिनमे 26 जनवरी से दो माह तक बूथ ,सेक्टर और ज़ोन स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की जाएगी,जो माननीय राहुल गांधी जी के हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के अंतर्गत की जायेगी,
यात्रा की तैय्यारी हेतु कांग्रेस जनो की बैठक 24 जनवरी को दोपहर 12-00 बजे कांग्रेस भवन में रखी गई है ।
उन्होंने बतलाया कि सभी ब्लाको के लिए शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षक की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी थी ,जिसका अनुमोदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कर दिया गया है , जिसमे ब्लाक क्रमांक 01 के लिए राकेश शर्मा और समीर अहमद , ब्लाक क्रमांक 02 के लिए राजेश पांडेय और पिंकी निर्मल बतरा ,ब्लाक क्रमांक 03 के लिए विष्णु यादव और राजेश शुक्ला एवं ब्लाक क्रमांक 04 के लिए शेखर मुदलियार और नसीम खान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।
विजय पांडेय ने बताया कि बूथ स्तर पदयात्रा में कांग्रेसजन भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को जनता तक पहुचाएंगे , केंद्र की मोदी सरकार के असफल अर्थिकनीति जिससे आमजनता का जीना दुश्वार हो रहा है , बढ़ती महंगाई ,भ्र्ष्टाचार, बेरोजगारी, डूबता बैंक ,किसान विरोधिनीति, जीएसटी से छोटे और मंझोले व्यवसायियो की परेशानी जैसे ज्वलन्त मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाएगा ,
पदयात्रा में निर्वाचितजन प्रतिनिधि, सँगठन पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारी, विधायक,महापौर निगम ,बोर्ड, आयोग के पदाधिकारी, पार्षद, एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन, शहर कांग्रेस ,सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ,महिला कांग्रेस,सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ,आईटी सेल सोशल मीडिया सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे ।

Exit mobile version