
छत्तीसगढ़ः वाटरफाल में डूबे 7 लोग, एमपी से आए थे पिकनिक मनाने, 5 लोगों की तलाश जारी
सभी मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बैढ़न निवासी हैं। भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जल प्रपात में दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य प्रारंभ करने के निकल गए हैं, बैकुंठपुर से नगरसेना की टीम रवाना हो गयी है।
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूब गए हैं। उनमें से एक युवती व एक युवक को बाहर निकाला गया है। जिसमें से युवक की मौत हो चुकी है। पानी में लापता पांच अन्य की तलाश जारी है। ये सभी मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बैढ़न निवासी हैं। भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जल प्रपात में दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य प्रारंभ करने के निकल गए हैं, बैकुंठपुर से नगरसेना की टीम रवाना हो गयी है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर विकास खण्ड में स्थित रमदहा वाटर फाल में रविवार को दुःखद हादसा हुआ है। वाटर फॉल में नहाने उतरे 7 लोग गहरे पानी में डूब गए। ये सभी बैढ़न मध्यप्रदेश से पिकनिक मनाने आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल एक युवक व एक युवती को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें से युवक की मौत की ख़बर है। वहीं पानी में लापता अन्य की तलाश जारी है।