
■धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के नवीन तहसील मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत बोरी में आगामी 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम, ग्रामीण पंचायत व कृषि मंत्री की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी करोड़ो रूपये की सौगात■
दुर्ग/धमधा:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 27 दिसंबर को साजा विधानसभा एवं धमधा विकासखंड के ग्राम बोरी में भेंट मुलाकात के लिए पहुंचेंगे। जहां पर सीएम भूपेश बघेल द्वारा साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे की उपस्थिति में बोरी स्थित नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण कर क्षेत्र ले लिए करोड़ों रुपए के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता अविनाश चौबे सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमधा के अध्यक्ष- शिवकुमार वर्मा, दुर्ग ज़िला कांग्रेस महामंत्री- राजीव गुप्ता, दुर्ग ज़िला पंचायत सभापति- शमशीर कुरैशी, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष- जीवन वर्मा सहित क्षेत्रिय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।