Friday, March 29, 2024

ओडिशा से छत्तीसगढ़ में नशीली दवा खपाने वाले आरोपी नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

सहयोगी पत्रकार – किशोर कर (महासमुंद)…

महासमुन्द : नशीली दवाईयों के साथ महासमुन्द पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं और काफी दिनों से वे इन नशीली सामानों की बिक्री महासमुन्द सहित छत्तीसगढ़ के कई जिले में करते थे।

जानकारी अनुसार इन सामानों के सप्लायर नेपाल साहू पुलिस की पकड़ से बाहर है। ज्ञात है कि कल शाम तक राजधानी रायपुर से पुलिस की एक टीम इसी मामले में पूछताछ के लिए महासमुन्द गई थी। रायपुर में हुए चाकूबाजी के अधिकांश मामले में आरोपियों ने वारदात के समय इन्ही नशीली पदार्थों का सेवन किया था।

पुलिस के अनुसार सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री की टोह ले रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि मोटर साइकिल से नशीली टैबलेट, सिरप ओडिशा से सरायपाली की ओर लाई जा रही है। साइबर सेल की टीम ने बलौदा चौकी मे तैनात जवानों के साथ सम्भावित स्थानों पर चौकसी शुरू कर दी।

इसी दरमियान बलौदा के पास ग्राम भूथिया नर्सरी में एक मोटर साइकिल दाखिल हुई। उक्त वाहन को रोककर उसमें सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम रंजन कारे (32) ग्राम कंसर थाना पदमपुर, ओडिशा और बुध्ददेव पांडेय (32) ग्राम गुड़माल थाना बुड़ैन ओडिशा बताया है।

आरोपियों की मोटर साइकिल में तलाशी के दौरान पुलिस को बोरी में भरे 1 नग एयर पिस्टल, 1 नग बटन वाला चाकू, 1 नशीली दवा कुल कीमत 1 लाख 50 हजार का सामान मिला। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बयान दिया है कि सारे सामान नेपाल नामक एक युवक द्वारा सप्लाई की जाती रही है। इससे पहले भी ऐसे पदार्थों की खेप महासमुन्द के अलावा राज्य के अन्य में खपाया जा चुका है।

इस पूरी कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पटले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिह राजपूत, चौकी प्रभारी बलौदा छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शैलेश सिंह ठाकुर, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे का सहयोग रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles