छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने हज पर जाने वालों को दिया प्रशिक्षण, किट भी किया वितरण

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने रविवार को रायपुर, धमतरी और कांकेर जिलों से जाने वाले हज यात्रियों को हज के नियमों का पालन करने का प्रशिक्षण दिया। हजयात्रियों को हज के दौरान निभाई जाने वाली रस्मों के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य संबंधी सावधानी, सऊदी सरकार के नियम, कानून की जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल एवं राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हजयात्रियों को मुबारकबाद दी। हज यात्रा के दौरान अहम् स्थानों पर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की दुआ करने की अपील की। हज यात्रियों को हज ट्रेनिंग किट का भी वितरण किया गया।जेल रोड स्थित एक होटल में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव साजिद मेमन ने बताया कि मुंबई से हज यात्रियों की रवानगी 18 जून से 03 जुलाई तक होगी। हजयात्रा के पश्चात वापसी 24 जुलाई से 13 अगस्त तक होगी। हाजी मुंबई से जेद्दाह के लिए रवाना होंगे एवं उनकी वापसी मदीने से मुंबई के लिए होगी।

कई जिलों के यात्रियों को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर में रायपुर जिले से 69, बलौदा बाजार से 6, गरियाबंद से 6, महासमुंद से 7, धमतरी से 21, कांकेर से 4 एवं प्राइवेट टूर्स आपरेटर्स से जाने वाले हज यात्रियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मौलाना सैयद अशफाक अहमद अंजुम, मौलाना कारी सुल्तान अहमद, मौलाना रिफत अली, हाजी अब्दुल रज्जाक ने दिया।
अतिथियों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, आरडीए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, भवन एवं सन्निर्माण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल सदस्य अजय साहू, हज कमेटी सदस्य शमीम अख्तर, फैसल रिज़वी, छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के नोमान अकरम हामिद, शेख शम्सुद्दीन, आरडीए सदस्य पप्पू बंजारे,शारिक रईस खान, पार्षद समीर अख्तर, इदरीस गांधी, मोहम्मद जीशान, शाहरुख़ अशरफी, दिलीप चौहान, बाकर अब्बास, जावेद नाना, मोहम्मद रियाज़, इलियास अमन, अब्दुल असलम, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद युसूफ आदि शामिल रहे।