Saturday, April 20, 2024

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लेगा आज, प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) व प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) रायपुर में करीब 12 और पूरे राज्य में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए

PET PPHT Exam 2022

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 22 मई को प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) व प्री-फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) लेगा। व्यापमं से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग की सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित पीईटी की परीक्षा सुबह 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक होगी।

इसके लिए रायपुर में करीब 12 समेत राज्य में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए 18,000 छात्रों ने आवेदन किया है। इधर, फार्मेसी की सीटों पर दाखिले के लिए द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे पीपीएचटी परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए रायपुर में 20 समेत राज्य भर में 120 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
फार्मेसी की सीटों के लिए अधिक आवेदन
राज्य में बी फार्मेसी की 3,192 सीटें और डिप्लोमी फार्मेसी की 2,741 सीटें हैं। इंजीनियरिंग की 11,291 और डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 7,870 सीटें हैं। इंजीनियरिंग के लिए जहां 18,00 आवेदन वहीं, फार्मेसी के लिए 37 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। पिछले वर्ष के दाखिले की स्थिति को देखें तो इंजीनियरिंग में सीटों की अपेक्षा 42 प्रतिशत और फार्मेसी में 91 प्रतिशत प्रवेश हुआ था।

पीएटी पांच जून को
व्यापमं द्वारा एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट पांच जून को लिया जाएगा। इसकी करीब 2500 सीटों के लिए अब तक 48 हजार आवेदन आए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले 18 हजार आवेदन अधिक आए हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles