धमतरी : उठाईगिरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार मुख्य आरोपी निकला नट गिरोह का सदस्य

धमतरी : कुरूद थाने में हुई उठाईगिरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो कि नट गिरोह का सदस्य है, जबकी उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि 24 नवम्बर को कुरुद थाने से ग्राम सिंधौरी कला निवासी किसान भुनेश्वर की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये किसी अज्ञात ने पार कर दिया था।

हालांकि उठाईगिरी करने वालो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर उठाईगीरों की तलाश में जुट गई थी।

नट गिरोह का है सदस्य :
बता दें कि एसपी बीपी राजभानू के निर्देशन में टीम गठित कर टीम को रायगढ़ क्षेत्र के लिये रवाना किया गया था, क्योकि पुलिस को शक था कि यह किसी गिरोह का हाथ है और पुलिस नट गिरोह पर सन्देह भी जता रही थी। जिसके बाद टीम ने ग्राम कापू के युवक मिथुन नट 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जोकि वारदात का मुख्य आरोपी है।

आरोपी का साथी फरार :
एसपी राजभानू ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकी उसका एक साथी अमर नट, जोकि फिलहाल फरार है। जिसका उत्तर प्रदेश में होने का पता चल रहा है। पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करेगी। वह भी कुरुद की घटना में शामिल था।