Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
लॉकडाउन का फिर से हो सकता है ऐलान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे कोरोना पर समीक्षा बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। लॉकडाउन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा सहित प्रशासनिक अफसर भी शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। वहीं संभवता फिर से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में हर दिन रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि कलेक्टर ने 22 जुलाई से लॉकडाउन की घोषणा की है, जो यह 28 जुलाई तक लागू रहेगा। इस बीच अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिली है। ऐसे में लॉकडाउन की तारीख बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
qvnf6s
na4mnh