मुख्यमंत्री ने किया टर्निंग प्वाइंट शेड का लोकार्पण, विधायक कुलदीप जुनेजा, एजाज ढेबर हुए शामिल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया टर्निंग प्वाइंट शेड का लोकार्पण

रायपुर : उत्तर विधानसभा अंतर्गत शंकर नगर स्थित बने सर्वसुविधायुक्त नये शेड का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया जिसमें उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फीता काटकर एवं बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शेड का निरीक्षण भी किया. शेड में लगाये गए विधुत व्यवस्था एवं राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने लिये बड़े बड़े पंखों पर खुशी जाहिर की ।

क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि ये उनकी विधानसभा मे दूसरा शेड निर्माण हुआ है इसके पूर्व में भी एक शेड देवेंद्र नगर चौक पर किया जा चुका है. भविष्य में वे अपने विधानसभा के प्रत्येक चौक पर इस प्रकार का शेड बनवाएंगे. उनकी इच्छा थी कि अब तक विधानसभा के प्रत्येक चौक में यह लग जाना था किंतु कोरोना महामारी के कारण इस कार्य मे विलम्ब हुआ जिसे जल्द बड़े स्तर पर किया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अमितेश भारद्वाज, आकाश तिवारी, कामरान अंसारी , पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे राजेश चौबे, मनोज अग्रवाल, बिजजू बंजारे, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व वार्डवासी उपस्थिति थे.

Leave a Comment