Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
चीन की पहली कोरोना वैक्सीन Ad5-nCoV को मिला पेटेंट, चीनी सैनिकों को टीका लगना शुरू
पेइचिंग :चीनी के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन Ad5-nCoV को पेटेंट मिल गया है। इस वैक्सीन को चीन सेना की मेजर जनरल चेन वेई और CanSino Biologics Inc कंपनी के सहयोग से बनाया गया है। चीन इस वैक्सीन के तीसरे चरण का दुनिया के कई देशों में ट्रायल कर रहा है और इस साल के आखिर तक यह बाजार में आ जाएगी।

नैशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने पेटेंट मिलने की जानकारी दी। इस पेटेंट के लिए 18 मार्च को अनुरोध किया गया था और 11 अगस्त को इसकी मंजूरी दे दी गई। चीन के विशेषज्ञों का दावा है कि चीन सुरक्षित और प्रभावी तरीके से बहुत तेजी से कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
चीन ने कहा है कि तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान चीनी वैक्सीन की प्रभाव क्षमता का आकलन किया जाएगा। अगर यह वैक्सीन सफल रहती है तो उसे बाजार में उतार दिया जाएगा। वैक्सीन को अभी मंजूरी भले ही न मिली हो लेकिन चीन ने बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को कोरोना का टीका लगाना शुरू किया है।
केनबरा में चाइना पॉलिसी सेंटर के डायरेक्टर एडम नी का कहना है कि चीनी सेना के अंदर जैविक और संक्रामक बीमारियों से लड़ने की काबिलियत है और चीनी नेता इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। एडम ने कहा कि CanSino की कोरोना वायरस वैक्सीन को चीनी सेना के साथ मिलकर बनाया गया है। CanSino ने अपने टेस्टिंग और वैक्सीन बनाने की क्षमता के कारण विरोधियों अमेरिका की मॉडर्ना, फाइजर, क्योरवैक और अस्त्राजेनेका को काफी पीछे छोड़ दिया है।