सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि (27 जुलाई ) पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम के नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की ।

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन, कहा – फौलादी इरादों – सरल सहज स्वभाव से सभी का दिल जीता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम ने देश को अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है। विज्ञान के क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने कहा कि डॉ.कलाम ने अपना बचपन कठिन परिस्थितियों में गुजारा, लेकिन परिस्थितियों से संघर्ष कर उन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उनके फौलादी इरादों और सरल सहज स्वभाव ने सभी का दिल जीता।

2 thoughts on “सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर किया नमन”

Leave a Comment