Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
हरेली पर्व पर सीएम हाउस बना ‘गांव’,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ी परंपरा मुताबिक पूजन-अर्चन,
गेड़ी, भौंरा जैसे पारंपरिक खेलो का भी लिया अनुभव

रायपुर। राजधानी स्थित सीएम हाउस में हरेली पर्व का उल्लास देखने को मिला । सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में कृषि उपकरणों की पूजा की, इसके बाद सीएम ने गायों को तिलक लगाकर चारा-अन्न और कलेवा खिलाया। सीएम भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी सहित फलों की भी पूजा की है।
सीएम हाउस में पारंपरिक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ के चित्र का भी अनावरण किया । सीएम भूपेश बघेल गेड़ी भी चढ़े। इसके बाद उन्होंने नीम पत्तियों को चौखट पर लगाया और भौंरा भी चलाया ।

बता दें कि सीएम हाउस में गौठान का आदर्श मॉडल बनाया गया है। हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ की परंपरा के मुताबिक तमाम इंतजाम किए गए हैं। सीएम हाउस में सांकेतिक गोबर खरीदी केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर खुद सीएम भूपेश बघेल ने गोबर खरीदा ।
हरेली पर्व पर किए गए इस आयोजन में मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहे।
Read More :