Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
CM भूपेश ने भारतीय वायुसेना को किया सलाम, ट्वीट कर कही ये बात,ज्ञात हो कि खूंटाघाट पर फसे युवक का रेस्क्यू विमान द्वारा किया गया था
बिलासपुर : रविवार की शाम खूंटाघाट वेस्टवियर में छलांग लगाने के बाद तेज बहाव के बीच 14 घंटे से फंसे युवक को सोमवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ़्ट कर बचा लिया गया है। रेस्क्यू के बाद युवक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। युवक को रेस्क्यू कर सही सलामत बचाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए सलाम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय वायुसेना की हिम्मत और संकल्प शक्ति एकबार फिर साबित हुई। समस्त छत्तीसगढ़वासियों के तरफ से भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को दी बधाई। वायुसेना का आदर्श वाक्य लिखा- नभः स्पृशं दीप्तम।

nzr7tv
tsad99