Friday, April 19, 2024

गर्ल्स हॉस्टल की 7 अधीक्षिकाओं को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कलेक्टर ने 7 अधीक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिले में संचालित कन्या आश्रम-छात्रावासों में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि जिले में पदस्थ महिला अधिकारियों की टीम द्वारा आश्रम-छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाई गई थी।
महिला अफसरों की टीम द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सात अधीक्षिकाओं को नोटिस जारी किया है, इसके अलावा आश्रम-छात्रावासों की साफ-सफाई में कोताही बरतने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया है।
बता दें कि आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की जांच के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के लिए 4 से 5 महिला अधिकारियों की टीम गठित की गई है। जो कन्या आश्रम-छात्रावासों में जाकर आकस्मिक जांच कर रही है।
कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास जुनवानी (पण्डरीपानी), पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास अलबेलापारा कांकेर, कन्या आश्रम आमाकड़ा (दुर्गूकोंदल), प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास पीढ़ापाल, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास नरहरपुर, कन्या आश्रम लोहत्तर के अधीक्षिका और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास चवांड़ के तत्कालीन अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं, जांच टीम के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास चारामा के गार्ड तथा दैनिक वेतनभोगी को हटाने तथा कन्या छात्रावास जुनवानी (पण्डरीपानी) के बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया, वहीं प्री एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास दुर्गूकोंदल, कन्या आश्रम लोहत्तर के रसोईया को हटाने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles