डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्माताओं पर केस दर्ज करने की मांग, रायपुर पुलिस से शिकायत

फिल्म पोस्टर पर बवाल:डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्माताओं पर केस दर्ज करने की मांग, रायपुर पुलिस से शिकायत

रायपुर

एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर देश भर में चर्चा है, रायपुर में भी इस विवाद की आंच पहुंच गई, रायपुर के थाने में पहुंचकर बजरंग दल और पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने शिकायत दी है और पुलिस से फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बजरंग दल संगठन से जुड़े रवि नेचवानी ने बताया कि राजेंद्र नगर थाने जाकर इस मामले की शिकायत की गई है फिल्म मेकर्स ने भगवान की छवि को गलत ढंग से पेश किया है जिससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं ऐसे फिल्मकार जानबूझकर संस्कृति और धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का काम करते हैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होनी चाहिए थाने पहुंचकर शिकायत देने वालों में बजरंग दल और पूज्य सिंधी पंचायत संगठन के मुखी गिरीश लहेजा, अशोक दुल्हानी, असीम आचर्य, मुकेश चक्रधारी , ज्ञानिक साहू, कुमार लेखवानी , मामा मंजर, सुनील रंगलानी शामिल थे
UP में केस दर्ज
निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हो गया है। यूपी पुलिस ने काली फिल्म पोस्टर के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। लीना पर पूजा स्थल के खिलाफ अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और शांति को भंग करने का आरोप लगाया गया है। फिल्म

निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाना और गोंडा में एफआईआर दर्ज किया गया है।
लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर जारी किया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। लोगों का आरोप है कि इस पोस्टर के जरिए उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लीना मणिमेकलाई को ट्रोल किया जा रहा है। इस पूरे मामले में पर ट्विटर पर उनके अरेस्ट किए जाने को लेकर ट्रेंड चलाया गया। अब उन पर कानूनी मामले दर्ज होने लगे हैं।

Exit mobile version