Tuesday, April 16, 2024

कॉनफैडरेसन चेयरमैन पुर्व एडीजी एचआर सिंह द्वारा सभी पैरामिलिट्री एसोसिएशन को एक झंडे के नीचे आने का आह्वान


नई दिल्ली
कॉनफैडरेसन चेयरमैन पुर्व एडीजी एचआर सिंह द्वारा सभी पैरामिलिट्री एसोसिएशन को एक झंडे के नीचे आने का आह्वान
कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन जोकि पिछले 7 सालों से विभिन्न शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन/आंदोलन के जरिए अर्ध सैनिक बलों के जायज मसलों को लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे गए लेकिन गृह मंत्रालय लगातार जायज मांगों की अनदेखी कर रहा है।
स्वीडन यात्रा से लौटे पुर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने कहा कि अपनी भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर दिनांक 12 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे‌ दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब, डिप्टी स्पीकर हाल में अन्य राज्यों में कार्यरत पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोशिएशन के पदाधिकारियों के अलावा पुर्व एडीजी, आईजी, डीआईजी, कमांडेंट, हवलदार सुबेदार व अन्य रैंक को सेमिनार में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया साथ ही टेलिफोन, वाट्स एप व अन्य समाचार पत्रों मिडिया के माध्यम से खबर पहुंचाई जा रही है। सम्मेलन के दौरान सभी राज्यों में कार्यरत विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशन को एकजुट व एक झंडे के नीचे आने का सामुहिक फैसला लिया जाएगा। आने वाले 2024 के आम चुनावों से पहले बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली में शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन की नई तिथि का ऐलान भी सेमिनार के दौरान किया जाएगा एवं राज्यवार कॉर्डिनेटर/पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी।
महासचिव रणबीर सिंह के अनुसार अब ज्यादा समय तक केंद्र एवं राज्य सरकारें पैरामिलिट्री जवानों की जायज मांगों को इग्नोर नहीं कर सकतीं। एक नई रणनीति के तहत रूपरेखा तैयार की जाएगी। गृह मंत्रालय के अधिन कल्याण एवं पुनर्वास के नाम पर बने वार्ब द्वारा अर्ध सैनिक बलों के परिवारों को ज्यादा दिनों तक अंधेरे में नहीं रखा जा सकता।

रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles