Thursday, March 28, 2024

कॉनफैडरेसन द्वारा आगामी पुलवामा डे 14 फरवरी 2023 जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का फैसला

नई दिल्ली :
अर्ध सैनिक बलों की जायज मांगों एवं सुविधाओं को लेकर देश भर के राज्यों में कार्यरत पैरामिलिट्री एसोसिएशन के सैकड़ों प्रतिनिधियों द्वारा नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सेमिनार आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकारों के अर्धसैनिक बलों के प्रति सौतेले व्यवहार व अनदेखी के खिलाफ गहरी चिंता व रोष व्यक्त किया गया।

महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हरियाणा को छोड़ कर किसी भी राज्य सरकार द्वारा अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया और ना ही गृह मंत्रालय द्वारा जारी 23 नवंबर 2012 के आदेश को लागू किया गया जिसमें एक्स सीएपीएफ के कार्मिकों को एक्स सर्विसमैन के समकक्ष दर्जा देने हेतु दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य योजना से पूर्व अर्धसैनिकों को आयुष्मान योजना से बाहर रखना एक बेमानी है। गृह मंत्रालय द्वारा जवानों को 100 दिनों की छुट्टी एक जुमला साबित हो रहा है विधवाओं, विरांगनाओं शहीद परिवारों एवं रिटायर्ड अर्द्धसैनिकों के लिए झंडा दिवस कोष की स्थापना का मामला भी लम्बित है जबकि केंद्रीय गृह सचिव जी द्वारा गठन हेतु भरोसा दिलाया था। सेमिनार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं शिक्षा के वास्ते जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पैंसरियों का विस्तार व सरदार पटेल के नाम पर राज्यों की राजधानियों में अर्धसैनिक स्कूलों की स्थापना की मांग एक स्वर से दोहराई गई। सीपीसी कैंटीन जो मार्केट रेट पर आ गई, 50%जीएसटी में छूट दी जाए ताकि 33 लाख पैरामिलिट्री परिवारों को घरेलू सामान बाजार भाव से सस्ता मिल सके।

जवानों की पुरानी पैंशन बहाली, वन रैंक वन पेंशन व अधिकारियों को ऑर्गेनाइज्ड सर्विस के लाभ जैसे मुद्दों पर माननीय गृह मंत्री जी से तत्परता से विचार कर लागू करने की आवश्यकता जताई । कल्याण एवं पुनर्वास के नाम पर बने वार्ब को तुरंत प्रभाव से पुनर्गठित कर श्वेत पत्र जारी किया जाए। तेलंगाना अध्यक्ष बी. साइदेय्या गौड़ द्वारा पुर्व अर्धसैनिकों को अलंग से राजनीतिक पार्टी बनाने का प्रस्ताव सेमिनार में पता गया उन्होंने कहा कि जबतक हमारे पुर्व अर्धसैनिक विधान सभा व लोकसभा में नहीं जाएंगे हमारा भला होने वाला नहीं है। जयेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश व उत्तराखण्ड की तर्ज सभी राज्यों में अर्धसैनिक हेल्प डेस्क बनाने पर बल दिया। तारादत्त शर्मा कॉर्डिनेटर उत्तराखंड द्वारा हिमाचल व उत्तराखण्ड के पहाड़ी एवं दुर्गम इलाकों में रहने वाले हजारों पैरा मिलिट्री परिवारों के लिए जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पैंसरियां वेलनेस सैंटर खोलें जाने वास्ते केंद्रीय सरकार से गुहार लगाई।

एसपी पोखरयाल रिटायर्ड डीआईजी, केएस रावत, डिप्टी कमांडेंट डीएस बोहरा, तारादत्त शर्मा जी उत्तराखंड, बी साइदेय्या गौड़, रामा कृष्ण जी, बिक्सापति सेक्रेटरी, रवि, कृष्णा तेलंगाना, अशोक सांगेवार, पुर्व तहसीलदार साहब, श्री बीएच करनकोट एवं श्रीमती सविता करनकोट महाराष्ट्र,कर्नाटक राज्य के बी हनुमंता राजू , आरएम हनुमंथप्पा हासन, आप शिवरामा , नलवाडी राजेश करप्पा, एस मधैय्या, केरला से आईजी एएम मौहम्मद, सीवी जार्ज, ग्वालियर सैनिक परकोष्ठ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मुरैना अध्यक्ष, रामअवतार शर्मा जी, शिवलाल गैनन नारनौल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार रेवाड़ी,बीरभान बडगुजर व देसराज नाहड़ ब्लॉक, नंद कुमार जी जगदीश जी सीकर, विनोद कुमार मूंड , रतन सिंह झाला झुन्झुनू , डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द, राम आशीष, सूरजभान, विनोद कुमार शर्मा विरांगना सहित नजफगढ, मेहरा साहब,महेंद्र जी नरेला दिल्ली, रणधीर सिंह, करण सिंह, धर्मपाल जी बहादुरगढ़, ओमप्रकाश, राजरुप जी, , कलीराम सोनीपत से, व कैंटीन सुबेदार भिवानी सैकड़ों की संख्या में पुर्व अर्धसैनिकों ने सेमिनार में भाग लिया।

ज्ञातव्य रहे कि पुर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार, शहीद सहायता सम्मान राशि 1 करोड़ रूपए करने व अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन हेतु महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष व उत्तराखण्ड गवर्नर लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी से दुसरे बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
सम्मेलन की अध्यक्षता केरला से आए श्री ए एम मौहम्मद रिटायर्ड आईजी के अनुसार सेमिनार में केरला से लेकर काश्मीर तक के पुर्व सिपाहियों से लेकर एक्स एडीजी रैंक तक के अधिकारियों द्वारा शिरकत की गई। पुर्व आईजी ने अपने बयान में कहा कि देश की अकेली कॉनफैडरेसन है जो शहीद परिवारों के भलाई संबंधित मुद्दों को सरकार तक पहुंचा रही है। ऐसा पहली बार जब इस प्रकार की संस्था का गठन किया गया है जिन्होंने पुलवामा शहीद रावत की पत्नी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाखों की एक्स ग्रेशिया राशी शहीद परिवार को दिलवाई।

कॉनफैडरेसन चेयरमैन एचआर सिंह ने केंद्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा लम्बे समय से चली आ रही अनदेखी के खिलाफ आगामी 14 फरवरी 2023 पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाने उपरान्त जंतर मंतर पर शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकारें आई और गई, अर्धसैनिक बलों के पूर्व कार्मिकों व शहीद परिवारों की मांगों की बराबर अनदेखी होती रही तो देश की सर्वोच्च संसद में आए दिन शहीद होते हुए परिवारों की आवाज कौन उठाए। सेमिनार में हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरला, कर्नाटका, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आसाम, बिहार, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में कार्यरत विभिन्न एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी व गृह मंत्री जी के नाम साउथ एवं नॉर्थ ब्लॉक कार्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पैरामिलिट्री परिवारों के कल्याण संबंधी मुद्दों पर चर्चा हेतु प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात वास्ते निवेदन किया गया उम्मीद कि माननीय प्रधानमंत्री जी का बुलावा आए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles