
कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा सीआरपीएफ एकेडमी गुरुग्राम के डायरेक्टर एडीशनल डीजी श्री रणदीप दत्ता से मुलाकात कर उन्हें पूर्व अर्ध सैनिकों की ओर से एडीजी पद पर पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दी गई। इससे पहले श्री रणदीप दत्ता मणिपुर व मुम्बई सेक्टर के आईजी पद सुशोभित कर चुके हैं।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुर्व अर्धसैनिक को अपने कार्यालय बुलाकर जो मान सम्मान दिया ये ना केवल रणबीर सिंह का बल्कि समस्त पैरामिलिट्री परिवारों के लिए गौरव की बात है। इस विशेष मौके पर एडिशनल डीजी सर द्वारा पुरानी पैंशन बहाली अभियान की सफलता के लिए एक मिनी प्लांट भेंट किया जोकि पैंशन बहाली जीत का परिचायक है। ज्ञातव्य रहे कि श्री रणदीप दत्ता एडीजी को उनकी बहादुरी के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं।
