Friday, March 29, 2024

कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन एचआर सिंह पुर्व एडीजी सीआरपीएफ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आरएएफ हैडक्वार्टर में नवनियुक्त इंस्पेक्टर जनरल एनी अब्राहम से मुलाकात कर एसोसिएशन की तरफ से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।


नई दिल्ली/ कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन श्री एचआर सिंह पुर्व एडीजी सीआरपीएफ के नेतृत्व पांच सदस्यीय पुर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आरएएफ हैडक्वार्टर में नवनियुक्त इंस्पेक्टर जनरल एनी अब्राहम से मुलाकात कर एसोसिएशन की तरफ से फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के इतिहास में ऐसा पहली बार जब त्वरित कार्रवाई बल रेपिड एक्शन फोर्स की कमान महिला कैडर आफिसर्स को सौंपी गई यह राष्ट्र एवं नारी शक्ति के लिए सम्मान का विषय है साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण अभियान में एक ओर सर्वणिम अध्याय जुड़ गया। दुसरी कैडर आफिसर्स सीमा ढुंडिया जिनको आईजी बिहार सैक्टर बनाया गया है। दोनों ही महिला अधिकारियों द्वारा विदेशी शांति मिशन में अपनी शानदार सेवाएं देकर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं।
महासचिव के कहे अनुसार देश में आए अचानक बाढ भूकंप जैसी प्राकृतिक विपदाओं में आम जान माल की सुरक्षा, आम चुनावों में निष्पक्ष भुमिका, आगजनी बलवा, दंगा व भीड़ नियंत्रण में महारत हासिल, सामाज में क़ौमी एकता एवं आपसी सौहार्द कायम रखने में आरएएफ जवानों का कोई मुकाबला नहीं। रेपिड एक्शन फोर्स जो कि महान फोर्स सीआरपीएफ का हिस्सा जिसका सिद्धांत संवेदनशील पुलिस के साथ मानवता की सेवा है। उम्मीद कि एनी अब्राहम के नेतृत्व में रेपिड एक्शन फोर्स नई ऊंचाइयों को छुए और एक सपना कि जल्दी ही महान फोर्स सीआरपीएफ के डीजी पद को सुशोभित करें ऐसी कामना करते हैं। पुर्व आईजी व कॉनफैडरेसन लीगल एडवाइजर सुरेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष वीएस कदम, डिप्टी कमांडेंट सुभाष चंद, पुर्व इंस्पेक्टर बिशन सिंह बतौर सदस्य डेलिगेशन में शामिल हुए।

रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles