Saturday, April 20, 2024

महासमुंद/ केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का कांग्रेसियों ने किया पुरजोर विरोध, राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का कांग्रेसियों ने किया पुरजोर विरोध, राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा भी केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए कृषि भील पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जमकर आलोचना की गई और हाल ही में लागू किए जा रहे नई कृषि बिल का पुरजोर विरोध किया गया. कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम सरायपाली एसडीएम कुणाल दुदावत को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली शहर के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों ने पुराना नगरपालिका कार्यालय से तहसील कार्यालय तक पदयात्रा कर केंद्र सरकार की 3 नए विधेयकों पर विरोध जताया गया, और इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।

कांग्रेसियों ने नये किसान बिल को किसान विरोधी बताया और काला कानून निरूपित किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष अमृत पटेल नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना, एल्डरमैन दीपक शर्मा, महेन्द्र बाग, कमल अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles