षड्यंत्र भूपेश सरकार नही भाजपा करती है_रोशनी सिन्हा
राजनांदगांव शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बातों को कटाक्ष करते हुए कहा कि षड्यंत्र भूपेश सरकार नहीं आपके पार्टी के द्वारा किया जाता है कौन से विकास कार्य में बाधा की बात करते हैं मैं पूछना चाहती हूं कि भूपेश सरकार के द्वारा ₹25 सौ में धान खरीदी की जा रही है क्या यह विकास कार्य में बाधा है ?बिजली बिल हाफ करना क्या विकास कार्य में बाधा है? 5 डिसमिल से कम की रजिस्ट्री पर पाबंदी हटाना क्या विकास कार्य में बाधा है ?गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी करना क्या विकास कार्य में बाधा है? जिससे भाजपा को तकलीफ हो रही है !रही बात अमृत मिशन योजना की तो 2015 से लागू हुआ, और छत्तीसगढ़ में आपके पार्टी की सरकार रही जिसमें मुख्यमंत्री आप थे 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य था किंतु आज तक पूरा नहीं हुआ है इसका सबसे बड़ा कारण आप ही हो । विकास कार्य में बाधा आपके द्वारा किया जा रहा है ताकि राज्य सरकार बदनाम हो और यहां की जनता को बता सके कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है इसलिए मेरे क्षेत्र में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा
कि छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीदी पर केंद्र सरकार अड़ंगा डाल रही है उस पर आप क्यों चुप है 80 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का क्षमता वाले छत्तीसगढ़ में सिर्फ 24 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी की जा रही है वहां आप क्यों नहीं बोलते , केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए तीन बिल लाया गया है जिस बिल के विरोध में पंजाब के किसान सहित कई राज्यों के किसान ने इस बिल का विरोध कर रहे हैं उस पर आप क्यों चुप हैं ?