
कचरे की गाड़ी में कोरोना मृतकों को ढोना घोर अपमान – JCCJ
कोरोना मृतकों का सम्मान के साथ हो अंतिम संस्कार
स्वास्थ्य मंत्री को फ्री हैंड करें सरकार
कोरोना मरीजों को बेड न रेमडीसीवीर इंजेक्शन, असम के कांग्रेस प्रत्याशी को मांस मदिरा के साथ बस्तर दर्शन
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 16 अप्रैल 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने छत्तीसगढ़ राज्य में कोहराम मचा रहे कोरोना मामले में सरकार को घेरते हुए कहा राज्य की इस आपदा को निपटने में पूरी तरह सरकार नाकाम साबित हो रही है। जीते जी तो कोरोना मरीजों की दुर्गति देश और दुनिया देख ही रही है जहाँ सैकड़ों कोरोना मरीज उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है। वहीं कोरोना मृतकों को कचरे की गाड़ी में श्मशान तक पहुंचाया जा रहा है जो उनका घोर अपमान है और शोकाकुल परिवार के साथ अन्याय है।
भगवानू नायक ने कहा जैसे एक जीवित व्यक्ति का अधिकार है वैसे ही मृत व्यक्ति का भी कानून अधिकार है कि उसके शव सम्मान होना चाहिए। इसलिए कोरोना मृतकों के शव भी सम्मान के साथ ही साथ उनके शव का भी अंतिम संस्कार भी पूरे सम्मान के साथ होना चाहिए जो उनका सामाजिक, धार्मिक और कानूनी अधिकार भी है।
भगवानू नायक ने सरकार के द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस बाबा के अनुपस्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए भी कहा सरकार को ऐसे विकट परिस्थिति में राजनीति से ऊपर उठकर विभागीय मंत्री श्री टीएस बाबा को फ्री हैंड करना चाहिए ताकि अपने विभाग का काम सुचारू रूप से कर सके।
भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दी है अब काँग्रेस को कर्ज चुकाने की बारी है स्थिति को सुधारने के लिए संकट की घड़ी में सभी मंत्रियों को PPE किट पहनकर जनता के बीच जाना चाहिए और राज्य की जनता मनोबल बढ़ाना चाहिए।
भगवानू नायक ने भाजपा नेता पूर्व मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा जारी वीडियो पर भी सवाल उठाते हुए कहा एक तरफ तो प्रदेश में कोरोना मरीजों के न बेड मिल रहा है न रेमडीसीवीर इंजेक्शन वहीं असम राज्य के एक काँग्रेस प्रत्याशी को मांस और मदिरा परोसकर बस्तर दर्शन करवाया जा रहा है जोकि आपत्तिजनक है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
अधिवक्ता भगवानू नायक
मुख्य प्रवक्ता
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)