Saturday, September 23, 2023

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय कर्मचारियों के सुखद भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से सेवानिवृत्ति के बाद भी शासकीय सेवक आर्थिक रूप से निश्चिन्त जीवन व्यतीत कर पाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने मांगों के सम्बंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश राजपूत, ओ पी शर्मा सहित  छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles