Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
कोरबा : सीएसपीजीसीएल (CSPGCL) ने बड़ा फैसला लिया है। पिछला बकाया पूरा नहीं करने पर तेलंगाना की 60 फीसदी बिजली आपूर्ति घटाई गई है।

पूर्ण उत्पादन होने के बाद भी तेलंगाना को अब सिर्फ 400 मेगावॉट बिजली की सप्लाई की जा रही है।
तेलंगाना सरकार पर 2200 करोड़ रुपए का पिछला बकाया है। कई बार भुगतान के लिए पत्र लिखने के बावजूद कोई जवाब नहीं आने के बाद अब बिजली सप्लाई कम कर दी गई है।
rbdx19
7ezphs
0v4l5w