Tuesday, March 19, 2024

CWG 2022 : दिलाया वेटलिफ्टर जेरेमी ने एक और स्वर्ण, भारत को मिला पांचवां पदक

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आज तीसरे दिन भारत को 67 किग्रा ग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने एक और स्वर्ण पदक दिला दिया है. यह अभी तक भारत का प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण और कुल मिलाकर पांचवां पदक है. जेरेमी ने खेलों में रिकॉर्ड वजन के साथ सोने पर कब्जा जमाया.

उन्होंने स्नैच वर्ग में 140 और क्लींड एंड जर्क में 160  किग्रा भार को मिलाकर कुल 300 किलो वजन  उठाया. दूसरे नंबर पर इकालने वैपावा नेवो रहे, जिन्होंने खेलों के इतिहास में रिकॉर्ड 292 किग्रा वजन के साथ  रजत पदक पर कब्जा किया, तो नाइजीरिया के उमोआफिया एडिडियांग जोसेफ ने 290 किग्रा भारत के साथ कांस्य पदक जीता.

आज की बाकी प्रतियोगिताओं में भारत की महिला बॉक्सर निकहत जरीन भी प्रतिस्पर्धा करने रिंग में उतरेंगी. कुल मिलाकर आज भी भारतीय खिलाड़ी बर्मिंघम में अपना दम-घम दिखाकर मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी खेलने वाली हैं. आजके के इवेंट्स का लाइव अपडेट आप यहां पा सकेंगे.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles