Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
धमतरी। जिले की दुगली पुलिस ने हाथी दांत के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पांच साल पहले सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था।

दुगली के सिरकटा गांव के रहने वाले आरोपी पिता-पुत्र ने करीब 5 साल पहले एक हाथी को पहले करंट लगाकर मार दिया था। इसके बाद हाथी की हत्या को छिपाने के लिए हाथी के दो टुकड़े कर जमीन में दफना दिया था। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल एक हाथी जंगल से रास्ता भटककर गांव सिरकटा पहुंच गया था। मौके का फायदा उठाकर पिता-पुत्र और उनके साथी ने हाथी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपियों ने हाथी के दो टुकड़े कर दोनों टुकड़ों को जमीन में दफन कर दिया था। दुगली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से दो हाथी दांत भी बरामद किए हैं।
lcjjpc
904foa