Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगो ने लगाया अनुमान, जानवर उठाकर लाया
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक कचरे के ढ़ेर में नवजात का शव मिलने से मोवा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा ओवरब्रिज के पास का है। कचरे के ढे़र में बच्चे के शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पंडरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों का बयान लिया है।
लोगों अनुसार बच्चे को कोई जानवर लेकर आया है। फिलहाल पुलिस ने मिले बच्चे के शव का पंचनामा बनवाकर मेकाहारा में शिफ्ट कर दिया है। कल बच्चे का पोस्टमार्टम करवा इसका अंतिम संस्कार करवाएगी।

पुलिस प्राथमिक जांच के आधार पर बच्चे के उम्र लगभग 15 दिन का बता रही है। पुलिस का यह भी कहना है पिछले 10-15 दिनों में किसी नवजात के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं मिली है।