आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत, तीन मवेशियों की भी मौत

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत, तीन मवेशियों की भी मौत

रायपुर : बीते कुछ दिनों के छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, कल रात से राजधानी रायपुर से सहित पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदी—नाले उफान पर हैं। बारिश और बदले मौसम के बाद अब आकाशीय बिजली से मौत की खबरें भी सामने आ रही है। प्रदेश में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई। बता दें यह घटना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोरमी में तीन, जांजगीर में एक और पेंड्रा में एक युवती सहित 4 मावेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोरमी जिले में हुई घटना से मरने वालों में एक दंपति और अन्य व्यक्ती है।

वहीं, जांजगीर में खेत में काम कर रही एक महिला की आकशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि पेंड्रा इलाके के कोटमी में 38 साल की महिला सहित 4 मवेशियों की मौत हो गई।

Leave a Comment