Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
किराना और राशन दुकान 29 और 30 जुलाई को सुबह 8 से 12 बजे तक खोलने की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स की अपील
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 29 और 30 जुलाई को किराना, राशन की दुकान सुबह 8 से 12 बजे तक खोलने की मांग की है। आपको बता दें 28 जुलाई के बाद से लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
कोरोना संक्रमण के आधार पर जिले के कलेक्टर्स को लॉकडाउन बढ़ाने के लिए फ्री हैंड कर दिया गया है। कलेक्टर्स अपने जिले में कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर लॉकडाउन आगे बढ़ा सकते हैं।

आपको बता दें अगस्त माह में राखी और ईद दो बड़े त्यौहार सामने हैं। लॉकडाउन में दुकानें नहीं खुलने से कारोबारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
लोगों को सामान खरीदने के लिए चेंबर ने दुकान खोलने के समय में बदलाव करने की मांग की है। 29 और 30 को किराना, राशन की दुकान सुबह 8 से 12 बजे तक खोलने की मांग की है। बता दें अभी प्रशासन ने सुबह 6 से 10 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी है।
olr4wc
8c1xx5