देवकर नगर-क्षेत्र में रेगिस्तानी जहाज ऊंट की हुई दस्तक,भीषण महामारी काल मे जीविका के लिए काफी मुसीबत

देवकर नगर-क्षेत्र में रेगिस्तानी जहाज ऊंट की हुई दस्तक,भीषण महामारी काल मे जीविका के लिए काफी मुसीबत

देवकर:- नगर पंचायत देवकर में फैलते कोरोना संक्रमण व ज़िलाव्यापी तालाबन्दी के बीच विगत कल रेगिस्तानी जहाज के रूप में विख्यात ऊंट का दल भेड़-बकरी के साथ राजस्थानी चरवाहे परिवारों का क्षेत्र में आगमन हुआ।गौरतलब हो कि हरसाल की तरह गर्मी के दस्तक देते ही आनेवाले राजस्थानी लोग अपने परम्परिक वेशभूषा में मैदानी सैकड़ो की तादाद में भेड़ एवं बकरी सहित ऊंट लेकर चारा की तलाश में मैदानी इलाकों को ओर रुख करते है।जिसमे परिवार के सभी लोग अपने मूल घरो को छोड़कर प्रवासी के रूप में मैदानी इलाकों में खाना-पानी के साथ पहुंचते है।जहां अगले चार माह तक यही के क्षेत्र मौसम की अनुकूलता के साथ रहेंगे।फिर बरसात के सीजन लगते ही मूल क्षेत्र को लौट जायेंगे।जिसमे ज़्यादातर राजस्थानी लोग ही शामिल होते है।चूंकि ज्ञात कि कोविड-19 महामारी व उसके कारण लगे क्षेत्र में लगे लॉकडाउन के चलते आम रहवासियों का जीना बेहाल है।वही अब राजस्थानी परिवारों का अपने पशुओं को लेकर क्षेत्र में दस्तक उनकी खान-पान व रहने की व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है।देवकर के सहसपुर क्षेत्र से गुजर रहे चरवाहे दल के एक व्यक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन लग जाने से खाने-पीने के राशन सामानो के लिए दिक्कत हो रहा है।वही कोरोना संक्रमण का भय भी हमारे लोगो को सता रहा है।