Wednesday, April 17, 2024

धमतरी : कलेक्टर ने सार्थक स्कूल का निरीक्षण कर दिए जीर्णोद्धार के निर्देश

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज धमतरी के नेहरू स्कूल परिसर में दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण और सेवा केन्द्र के तौर पर संचालित हो रहे सार्थक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीपेज, दीवारों की दरार, शौचालय मरम्मत एवं अन्य संसाधन, फ्लोरिंग, टाइल्स, शेड निर्माण, कांक्रीटीकरण और पोताई एवं पेंटिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी को दिए।
                 ज्ञात हो कि यहां 53 दिव्यांग बच्चे प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग द्वारा सार्थक स्कूल को नेहरू स्कूल परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला भवन, जो कि जर्जर हो चुका है, को आवासीय सुविधा प्रदान करने हेतु आबंटित किया गया था, किन्तु स्कूल संचालन के लिए शाला भवन छोटा पड़ने की वजह से आबंटित भवन की मरम्मत और स्कूल का विस्तार करना जरूरी है। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान की व्यवस्था सहित खेलकूद उपकरण इत्यादि की जरूरत है। संस्था की संचालक डा. सरिता दोशी ने बताया कि पिछले दो वर्षो से उक्त विद्यालय को समाज कल्याण विभाग से अनुदान मिल रहा है, किन्तु भवन के जर्जर हो जाने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने आज उक्त स्कूल का निरीक्षण कर सुधार कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा श्री मिश्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles