धरसींवा मुस्लिम जमात ने छ.ग. वक्फ बोर्ड के विरोध में दिया ज्ञापन कहा – यहाँ ईदगाह, कब्रस्तान और मस्जिद पूर्वजों ने बनवाया, न करें वक्फ बोर्ड के नाम
Reported by : रिज़वान कुरैशी (धरसींवा)…
रायपुर/ धरसीवां में वक्फ संपत्तियों को राजस्व अभिलेख में दुरुस्त कर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के नाम अहस्तांतरणीय करवाने धरसींवा मुस्लिम जमात द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर को
धरसींवा तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
संबधित विषय में धरसींवा मुस्लिम जमात द्वारा विरोध जताते हुवे कहना है कि यहाँ धरसींवा में मुस्लिम जमात के पूर्वजो द्वारा श्रम एवं अंशदान कर ईदगाह, कब्रिस्तान एवं मस्जिद स्थापित की गई है।
जिसकी वर्तमान समय तक सभी प्रकार से देखरेख यहाँ की मुस्लिम जमात कर रही है।
अब इस संपत्ति को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा अपने नाम से दर्ज करने हेतु आवेदन कर अतरिक्त तहसीलदार धरसींवा द्वारा दिये गए आदेश पर दैनिक समाचार पत्रों पर इश्तिहार जारी करवाया गया है। जिस पर वक्फ बोर्ड के नाम अहस्तांतरित करवाने के लिए धरसींवा मुस्लिम जमात द्वारा आपत्ति दर्ज की गई।
धरसींवा मुस्लिम जमात के सदर हाजी अब्दुल जलील खान, नायब सदर अब्दुल हबीब खान, हुसैन खान, उस्मान कुरैशी, रिजवान कुरैशी, अब्दुल करीम खान, जाहिर खान, इक़बाल मोहम्मद, शमशेर
खान, मैराजुद्दीन एवं समस्त सदस्य व मुस्लिम जमात के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुवे इस पर आपत्ति जताई व तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।