Friday, April 26, 2024

कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा धीरज कुमार डीआईजी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आईडी मैनेजमेंट सीआरपीएफ पुणे में मुलाकात


कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा धीरज कुमार डीआईजी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आईडी मैनेजमेंट सीआरपीएफ पुणे में मुलाकात कर फोर्स के भलाई संबंधित मुद्दो को संज्ञान में लाया गया।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र राज्य के सेवारत,सेवानिवृत्त एवं शहीद परिवारों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर राज्य सरकार को पत्राचार के लिए डीआईजी साहब से निवेदन किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल विरांगना श्रीमती सविता करनकोट ने डीआईजी साहब से निवेदन किया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थाओं में शहीद परिवारों के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित किए जाने का अनुरोध किया इस संबंध में युनिवर्सिटी ओर सीआरपीएफ के बीच से एमओयू साइन किए जाने की जरूरत पर बल दिया।


अशोक सांगेवार अध्यक्ष यवतमाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी 23 नवंबर 2012 के आदेश जिसमे एक्स मैन दर्जा देने के लिए राज्यों को कहा गया उसे लागू करने लिए महाराष्ट्र सरकार को पत्र व्यवहार किया जाए ताकि राज्य के हजारों पुर्व अर्धसैनिकों को लाभ मिल सके। याद रहे कि उपरोक्त भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से महाराष्ट्र राजभवन में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
डीआईजी आईआईएम श्री धीरज कुमार द्वारा आश्वासन दिया कि उपरोक्त भलाई संबंधित मुद्दों पर उचित कार्रवाई हेतु राज्य सरकार से पत्राचार कर अनुरोध किया जाएगा। डीआईजी साहब द्वारा पुर्व अर्धसैनिकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा की गई देश सेवाओं का सीआरपीएफ ही नहीं बल्कि राष्ट्र ऋणी है। गौतम अशोकराव गायकवाड सैकेट्री औरंगाबाद ने डीआईजी साहब द्वारा कीमती समय देने के लिए साधुवाद दिया।
प्रतिनिधि मंडल में दीपक ढोले बीड़, नाना साहब गवानी, सोपन देवकर, बीएच करनकोट, श्रीमती सविता करनकोट, गौतम अशोकराव गायकवाड, अशोक सांगेवार ने हिस्सा लिया।

रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles