Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
रायपुर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, आज डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.

इससे दिल्ली में डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इस महीनें में 10वीं बार डीजल की कीमतों में इज़ाफा हुआ है. इससे पहले डीजल की कीमत में कल 15 पैसे और 21 जुलाई को 12 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी.
हालांकि, पेट्रोल की कीमत में आज कोई फेर बदल नहीं हुआ. राजधानी में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पिछले 26 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने जुलाई के महीने में सिर्फ डीजल की कीमत में ही इज़ाफा किया है. इस महीने डीजल की कीमत में 1.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 26 दिनों से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 29 जून को पेट्रोल की कीमत में पांच पैसों का इज़ाफा हुआ था.
रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेल कंपनियां समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं.
कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम :
शहर पेट्रोल (एक लीटर) डीजल (एक लीटर)
दिल्ली 80.43 81.94
मुंबई 87.19 80.11
चेन्नई 83.63 78.86
कोलकाता 82.10 77.04
लखनऊ 80.98 73.76
पटना 83.31 78.72
नोएडा 81.08
s857n5
lv0agh