जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का निधन , रायपुर एम्स में कोरोना उपचार के दौरान निधन

महासमुन्द-महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के लिए आज सुबह से बेहद दुख भरी खबर मिली है जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का निधन रविवार की रात रायपुर एम्स में कोरोना उपचार के दौरान हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव होने पर रायपुर के एम्स हास्पिटल में भर्ती हुए थे बताया जाता है कि उनके फेफड़े में संक्रमण की वजह से स्थिति नाजुक हो गई थी । आज सुबह दुख भरी खबर आने से उनके प्रशंसकों और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई ।

ज्ञात हो कि महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र में भागीरथी चंद्राकर की एक अलग पहचान थी वे छात्र राजनीति से अपनी राजनितिक सफर शुरू किया था वे पूर्व में महासमुंद महाविद्यालय के अध्यक्ष व् इसके पूर्व 2005-2010 में जनपद अध्यक्ष रह चुके थे।  वरिष्ठ कांग्रेसी भी  उनके निधन का समाचार पाकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे पारिवारिक लोगो से जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोग में शोक की लहर फैल गई ।